geet gata hoo mai......

headlines

Wednesday, April 26, 2023

डालसी दरयानी -- जूनियर मिस इंडिया 2023 बनी छतीसगढ़ गौरवन्तित हुआ


*रायपुर की 11वर्ष की डॉल्सी दरयानी को जूनियर मिस इंडिया के खिताब से नवाज़ा*
*सुहिणी सोच की जूही दरयानी की सुपुत्री डॉल्सी दरयानी बनी जूनियर मिस इंडिया*
रायपुर की डॉल्सी दरयानी जूनियर मिस इंडिया 2023के खिताब से  नवाजी गई जो श्री प्रकाश दरयानी वा जूही दरयानी की सुपुत्री हैं।2023में माई सिटी इवेंट के अंतर्गत पूरे साल सम्पूर्ण भारत में ऑडिशन हुए वे शहर थे कानपुर चंडीगढ़ कोलकाता बेंगलुरु सूरत नागपुर रायपुर में ये ऑडिशन 2अक्टूबर 2022 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में हुआ था।इन ऑडिशन के बाद मुंबई में 23अप्रैल को नेस्को  आडिटोरियम गोरेगाव में इसका ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ।जिसमे इस इवेंट के जज अभिनेत्री नेहा धूपिया और मिस यूनिवर्स नोयनिता लोध  एवं किड्स ड्रेस डिज़ाइनर  थी।इस इवेंट में छत्तीसगढ़ से भिलाई बिलासपुर दुर्ग व धमतरी से प्रतिभागी पहुंचे।जूनियर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के फाइनल में चार राउंड रखे गए जिनके आधार पर इनका चयन किया गया वे थे टेलेंट ,कल्चरल ,वेस्टर्न ड्रेस राउंड एवं गाउन राउंड।इसमें अलग अलग उम्र वर्ग के अनुसार राउंड थे 4-6वर्ष ,7-9 वर्ष,वा 10-12 वर्ष तथा 13-15वर्ष के उम्र वर्ग शामिल किए गए।सभी उम्र वर्ग  में तीन विनर हुए डॉल्सी दरयानी का चयन 10-12 वर्ष वाले ग्रुप से हुआ डॉल्सी दरयानी अपनी 6वर्ष की उम्र से ही मिस जूनियर छतीसगढ़, फ़ेस ऑफ़ श्री शिवम्  , मिस सेंट्रल छतीसगढ़  का ख़िताब जीता  एवम् अभिनेत्री स्वरा भास्कर  के साथ सिरीज़ “मिसेज़ फलानी “में ऐक्ट कर चुकी है
डॉल्सी दरयानी की इस उपलब्धि से सुहिणी सोच सदस्यगण में  ख़ासा उत्साह देखा गया क्योंकि सुहिणी सोच की कार्यशैली ही ऐसी है की अपने सदस्य एवं उनके परिवार जन की प्रतिभा को निखारने का मौक़ा दिया जाता है । सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलानी पूर्व अध्यक्ष विध्या गंगवानी सचिव दीक्षा बुधवानी आरती मयानी एवं अनेक सदस्यगण ने बधाइयाँ प्रेषित की तथा फ़ाउंडर मनीषा तारवानी एवं अध्यक्ष करिश्मा कमलानी ने घोषणा की आगामी कार्यक्रम में डॉल्सी दरयानी  का सम्मान किया जाएगा ताकि अन्य सदस्यगण के बच्चों को भी प्रेरणा मिले दरियानी परिवार ने डॉल्सी दरयानी  के मुंबई से  रायपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से हरीश निकिता दरयानी  ,भावनामहेश दरयानी सरिता दरयानीं। वर्षा आशीष दरयानीं वंशिका  महक  मुस्कान  आशवी आयुष  आरूष  अंश आदर्श  ,दरयानी रिचा अमन आडवाणी  मिसेज़ रेखा कटारिया  मिसेज़ हिना  लालवानी  ,पिंकी अठवानी   मिसेज़ रिया विवेक  वरदान रामानी ,  एवम् अन्यं दोस्त रिश्तेदार शामिल हुये परिवार में उत्त्सव का माहोल रहा

यह प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच मीडिया प्रभारी आरती मायनीं ने प्रेषित किया ।

आरती मायनीं
सुहिणी सोच मीडिया प्रभारी 
+91 98279 31731

Saturday, March 11, 2023

सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. श्री एम. एल. कोटवानी जी को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

🙏🏻🌹 जय झूलेलाल 🌹🙏🏻*
*सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. श्री एम. एल. कोटवानी जी को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* द्वारा आयोजित *10 दिवसीय चंड्र जो मेलो* के आमंत्रण एवं *पंचायत के एप* के शुभारंभ की कड़ी में 
आईपीएस अधिकारी *सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. आदरणीय श्री एम. एल. कोटवानी जी* को सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया।
*और सर से 22 मार्च को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में upsc, cgpsc हेतु बच्चों का मार्गदर्शन करने हेतु भी निवेदन किया गया।*


*🙏🏻🌹 PSPMNR सूचना 🌹🙏🏻*

पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा की पूरी टीम को सहपरिवार सादर आमंत्रण

*🙏🏻🌹 जय झूलेलाल 🌹🙏🏻*
*वरिष्ठ समाजसेवी श्री आनंद कुकरेजा जी, एस. पी, साहब श्री राजेश कुकरेजा जी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री अजित कुकरेजा जी एवं पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा की पूरी टीम को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* द्वारा आयोजित *10 दिवसीय चंड्र जो मेलो* के आमंत्रण एवं *पंचायत के एप* के शुभारंभ की कड़ी में 
*पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा* के *मुखी साहब आदरणीय श्री बंसन्त कुकरेजा जी*, वरिष्ठ समाजसेवी *आदरणीय श्री आनंद कुकरेजा जी*, एस. पी. साहब *आदरणीय श्री राजेश कुकरेजा जी* एवं एमआईसी सदस्य व पार्षद *आदरणीय श्री अजीति कुकरेजा जी* को पूरी टीम सहित सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया।
*🙏🏻🌹 PSPMNR सूचना 🌹🙏🏻*

Saturday, November 5, 2022

*जीएसटी में मात्र 200 रुपये के माल बेचने पर अलग बिल देना अनिवार्य*

*जीएसटी में मात्र 200  रुपये के माल बेचने पर अलग बिल देना अनिवार्य*
इनकम टैक्स बार एवं सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने बताया  किं जब कोई जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी  माल बेचता है तो वह अपने ग्राहक को जीएसटी बिल  देता है बिल देना कब जरूरी होता है उससे संबंधित कुछ नियम-

यदि  एक व्यापारी दिन भर में चिल्हर में ₹200 से कम का माल जीएसटी में किसी अनरजिस्टर्ड ग्राहक को बेचता हो यदि 20 बार भी बेचता है तो वह उस चिल्हर मूल्य का दिन भर का एक ही बिल बना सकता है जैसे किसी ग्राहक को 90 रुपये का माल बेचा दूसरे ग्राहक को 130 रुपये का माल बेचा तीसरे ग्राहक  को 190 रुपये का माल बेचा चौथे ग्राहक को 80 रुपये का माल बेचा तो इस बिक्री का एक बिल 490 का बना सकता है 

लेकिन यदि व्यापारी ने किसी व्यक्ति को 200 या उससे  ऊपर का माल बेचा हो तो उसे उस ग्राहक का अलग से   बिल बनाना अनिवार्य होगा चाहे वह जीएसटी में रजिस्टर्ड ग्राहक हो या अनरजिस्टर्ड

यदि व्यापारी ने किसी  ग्राहक को 50,000 से ज्यादा का माल बेचा है और वह व्यक्ति जीएसटी में रजिस्टर्ड नहीं है तो बिल में व्यक्ति का नाम, पता,राज्य का नाम एवं कोड और माल कहां डिलीवर होगा यह सभी  बिल में डालना अनिवार्य होगा।

यदि व्यापारी ढाई लाख से ज्यादा का माल इंटरस्टेट (ढाई लाख सिर्फ माल की लागत होनी चाहिए जिसमें टैक्स  शामिल नहीं होगा )किसी व्यक्ति को बेचताहै और यदि वह ग्राहक जीएसटी में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे  जीएसटी रिटर्न में भी अलग से दर्शाना जरूरी होगा।
जीएसटी बिल में अनिवार्य रूप से भरे जाने वाले कॉलम....
बिल नंबर, बिल की दिनांक, ग्राहक का नाम , बिलिंग का स्थान
,जीएसटी नंबर यदि ग्राहक रजिस्टर्ड हो तो एचएसएन कोड, माल का विवरण, कर योग्य  राशि,
जीएसटी टैक्स के रेट,
क्या जीएसटी रिवर्स चार्ज के आधार पर देय है एवं व्यापारी का हस्ताक्षर

Tuesday, August 23, 2022

प्रांत स्तरीय सम्मेलन 28 अगस्त 2022 ते*

*प्रांत स्तरीय सम्मेलन 28 अगस्त 2022 ते* 
जहींजो मकसद समाज खे संगठन जे लाय पूज्य पंचायितन जो सशक्तीकरण
 प्रांत जी हर सिंधी पंचायत जी कार्यकारिणी आमंत्रित है अएं समाज जी हर ऊहा संस्था ,हर ऊहो व्यक्ति आमंत्रित है जेको समाज खे संगठन में पहिंजि भागीदारी डीयण  चाहे थो🙏
सुबुह जे नाश्ते खां वठी रात जी रोटी तायी असां सभयी गड हुंदा सीं 

तवाहाँ जो 
सीए चेतन तारवानी
सम्मेलन संयोजक 
छतीसगढ़ सिंधी पंचायत

Monday, May 16, 2022

*ईशा तोतलानी,नीलम आडवाणी, जया गोकलानी,काजल सचदेव और याशिका इसवानी को मिला सुहिणी सोच का श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड*

*ईशा तोतलानी,नीलम आडवाणी, जया गोकलानी,काजल सचदेव और याशिका इसवानी को मिला सुहिणी सोच का श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड*

सुहिणी सोच के कार्यक्रम में उन पांच सिंधी महिलाओं को श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड से  सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रशासनिक सेवा,व्यवसाय,खेलकूद, समाज सेवा एवम् कला इन अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।  यह अवार्ड उन्हें इस शपथ ग्रहण समारोह में पधारे अतिथियों पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से आदरणीय दीपिका शदाणी जी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी जी,भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवानी जी,डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा जी, डॉ. संजय लालवानी जी एवम् सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी जी द्वारा दिया गया।
   ईशा तोतलानी को यह अवार्ड व्यवसाय के क्षेत्र में,नीलम आडवाणी को यह अवार्ड प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र  में,जया गोकलानी को यह अवार्ड कला के क्षेत्र में,काजल सचदेव को  यह अवार्ड समाज सेवा के क्षेत्र में और याशिका ईशवानी को यह अवार्ड स्पोर्ट्स में दिया गया।संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी जी ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा शपथ ग्रहण समारोह पर यह राष्ट्रीय स्तर श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड  दिया जाएगा और अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।इस शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष काजल लालवानी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा कमलानी,उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी,नीलिमा आहूजा,ज्योति बुधवानी, जूही दरयानी,दीक्षा बुधवानी एवम् निर्देशिका कृतिका बजाज,मुस्कान लालवानी,पूनम बजाज,सोनिया इसरानी, तम्मन्ना जसवानी, शालिनी पृथ्यानी,लक्ष्मी बजाज,एकता जसवानी,रेखा पंजवानी,आरती मयानी,कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा ,मीडिया प्रभारी माही बुलानी,नेहा पंजवानी एवम् संगीता पुरी,सहसचिव आरती कोडवानी व ग्रीटर सोनम माधवानी साथ ही संस्था के सभी सदस्य उपस्थित हुए।

यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
9993150008

Sunday, May 8, 2022

नारी शक्ति को उचित मार्गदर्शन देने हेतु सुहिणी सोच का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न


*"नारी सिर्फ वो नहीं,जो हवा के साथ चले,नारी तो वो है,जो हवा का रुख ही बदल दे"- मनीषा तारवानी जी*

*"उम्र के अनुसार अपने समय को न ढालें बल्कि हर उम्र में जो प्यार और मुस्कान से भरा रहता है,वो हमेशा जवां रहता है।"-मधु अरोरा जी*

*"हम तब तक बूढ़े नहीं होते,जब तक हम सपने देखते है,और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते है"-वात्सल्य मूर्ति जी*

सुहिणी सोच संस्था द्वारा महिलाओं हेतु वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़  चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, महिला शाखा की अध्यक्ष मधु अरोरा जी, विशिष्ट अतिथि सुहिणी सोच की   फाउंडर मनीषा तारवानी जी , ट्रेनर के रूप में वात्सलय मूर्ति जी, डॉ. तम्मन्ना जसवानी जी , एवम् डॉ. नीलिमा जी उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुवात   अतिथियों के  स्वागत- सम्मान एवम् अध्यक्ष विद्या गंगवानी के स्वागत भाषण से हुई।
     मधु अरोरा जी ने बताया कि महिलाओं को अपनी उम्र को बरकरार रखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में नियमित रूप से व्यायाम,योगा,मेडिटेशन और संतुलित खानपान को शामिल करना चाहिए, जंक फूड से परहेज करना चाहिए।साथ ही पूजा पाठ एवम् प्रार्थना को अपनी दिनचर्या में जरूर  शामिल करना चाहिए।
ट्रेनर वात्सलय मूर्ति जी ने  कहा की महिलाओं  को अपनी सही उम्र दिल खोलकर बतानी चाहिए।उन्होंने अनेक ऐसी महिलाओं के ऐसे  जीवंत  उदाहरण प्रस्तुत किए, जिन महिलाओं की उम्र 70  से  अधिक होने के बावजूद भी उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी एक मिशाल पेश की है ।उन्होंने कहा की अपने अंदर सपनो की चिंगारी को हमेशा जिंदा रखें और जब तक आपकी  सांसे चल रही है ,आप हर उम्र में अपने सपनो को पूरा करने की एक ईमानदार  कोशिश जरूर करें ।
साथ ही ट्रेनर  डॉ.नीलिमा आहूजा  जी ने  बताया कि जिस तरह हम सभी रेगुलर बॉडी चेकअप के लिए जाते है,वैसे ही हमें रेगुलर डेंटिस्ट के पास भी जाना चाहिए।दांतो की साफ सफाई  व  उनको स्वस्थ रखने के साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी को  हमेशा हंसते रहना चाहिए।
 डॉ.  तमन्ना जसवानी जी ने बताया कि हमे दांतो की समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए,क्योंकि दांतो मे प्रॉब्लम होने से अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है,हमारी दांतो की समस्या हमारी लापरवाही के कारण कैसे बढ़ जाती है ,इस पर  उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा की  हमें हर 6 महीने में एक बार अवश्य अपने दांतो की जांच करवानी चाहिए , जिससे हम दांतो की गंभीर समस्याओं से कम खर्चे में ही निदान पा सकते है। इस ट्रेनिंग के पश्चात डॉ. तम्मन्ना जसवानी एवम् डॉ.नीलिमा आहूजा द्वारा दांतो की समस्या से जुड़े सवालो व समस्याओं के लिए उचित सलाह दी गई। 
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशक आरती मयानी एवम् सोनिया इसरानी ने किया।इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष काजल लालवानी,वाइस प्रेसिडेंट पल्लवी चिमनानी सहित सुहिणी सोच के सदस्य एवम् अन्य महिलाएं भी शामिल हुई।सभी ने कार्यक्रम के अंत में  मिलकर  "मदर्स डे "सेलिब्रेट किया।कार्यक्रम की समाप्ति सचिव करिश्मा कमलानी के आभार प्रदर्शन से की गई।

 यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
9993150008